#BREAKING | While hunt continues for fugitive #AmritpalSingh, officials of Punjab police reaches Amritpal's house. DSP Harkrishna Singh and many police personnel reached with senior officer. Amritpal's mother and family are being questioned. There was a strict vigil outside the… pic.twitter.com/szhQWanZYD
— Subodh Kumar (@kumarsubodh_) March 22, 2023
पंजाब पुलिस आज बुधवार को अमृतसर में खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह खालसा के घर पहुंच गई। अमृतपाल अपने घर पर नहीं है। लेकिन उसके संबंध में कुछ सबूत और सुराग पाने पंजाब पुलिस पहुंची है। इस बीच पंजाब कांग्रेस और अकाली दल ने पंजाब के युवकों को पकड़ने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। अकाली दल ने ऐसे युवकों की मदद के लिए एक हॉटलाइन स्थापित कर दी है। पंजाब का माहौल ताजे घटनाक्रम से तेजी से बदल रहा है।
पंजाब पुलिस फिलहाल अमृतपाल सिंह की मां और पत्नी किरण दीप से पूछताछ कर रही है। किरण दीप ब्रिटेन में रहने वाली एनआरआई हैं और बब्बर खालसा इंटरनेशनल की सदस्य हैं। खालिस्तानी समर्थक संगठन के लिए धन जुटाने के आरोप में उसे कथित तौर पर 2020 में भी उठाया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया को बताया, मंगलवार को लगभग 400 प्रदर्शनकारियों ने हरिके में सतलुज नदी पर पुल के दोनों किनारों को अवरुद्ध करने की कोशिश की। इनके पास तलवारें थीं।
जालंधर से बाइक बरामद
इस बीच पंजाब पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया है, जिस पर अमृतपाल भागा था। जालंधर रेंज के डीआईजी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि पुलिस ने जालंधर कैंट इलाके से वह मोटरसाइकिल बरामद की है जिस पर वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह शनिवार को भागा था। हालांकि अमृतपाल के भागने की बहुत सारी कहानियां सामने आ रही हैं। कभी महंगी गाड़ियों का जिक्र आता है तो कभी बाइक का भी जिक्र आता है।अकालियों की हॉटलाइन
पंजाब की प्रमुख विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने एक हॉलाइन स्थापित की है, जिसके जरिए उन सिख युवकों की मदद की जा रही है, जिन्हें पुलिस पकड़ रही है। अकाली दल का आरोप है कि पुलिस गांव के युवकों को अमृतपाल सिंह का सहयोगी बताकर उन्हें घरों से उठा रही है।Shiromani Akali Dal has decided to provide complete legal assistance to all Sikh youth arrested in the ongoing extra-constitutional crackdown in Punjab and ensure their rights are not trampled upon by @AAPPunjab govt.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) March 21, 2023
Helpline numbers are given below: pic.twitter.com/SHspqXPqLl
एक अन्य ट्वीट में बादल ने कहा, शिरोमणि अकाली दल गैर संवैधानिक तरीकों का सहारा लेकर मात्र संदेह के आधार पर निर्दोष सिख युवाओं, विशेषकर अमृतधारी युवाओं की अंधाधुंध गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता है। हम सभी निर्दोषों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।शिरोमणि अकाली दल न्याय के लिए खड़ा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग की चेतावनी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब के डीजीपी को बुधवार को पत्र लिखा है। उन्होंने सिख युवकों को घेरने और अमृतपाल समर्थकों का ठप्पा लगाने की कार्रवाई पर चिंता जताई है।उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस देश विरोधी तत्वों के प्रति किसी नरमी का समर्थन नहीं करती है, लेकिन इन भटके हुए नौजवानों के पुनर्वास के लिए नरम रुख अपनाने की जरूरत है। अकालियों और कांग्रेस के बयान से साफ है कि दोनों विपक्षी दलों ने खालिस्तान तत्वों से किसी तरह की हमदर्दी नहीं जताते हुए निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी का विरोध कर दिया है। राज्य में करीब 200 युवक अब तक पुलिस हिरासत में या गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उधर आरएसएस से जुड़े संगठन विश्व हिन्दू परिषद ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया है।
अपनी राय बतायें