भारत ने बुधवार को दिल्ली
स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन की सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के बैरिकेड को हटा लिया है।
भारत की तरफ से यह
प्रतिक्रिया बीते शनिवार को लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने अमृतपाल के समर्थन
में लंदन स्थित भारतीय दूतावास में लगे भारतीय झंडे को उतारने के बाद आई है।
लंदन के दूतावास में हुई इस
घटना पर भारत सरकार की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी। और भारत के ब्रिटिश हाई
कमीशन के अधिकारी को तलब कर कड़ा विरोध जताया गया था।
दूतावास के बाहर से सुरक्षा हटाए जाने के मसले पर पूछने पर दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि हम सुरक्षा के मसले प्रतिक्रिया नहीं दे सकते।
लंदन में भारतीय दूतावास से तिरंगा हटाए जाने को लेकर देश भर में काफी नाराजगी जाहिर की गई थी। भारत सरकार द्वारा इस मसले पर ब्रिटिश सरकार से जवाब भी मांगा गया था।
भारत सरकार ने इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए ब्रिटिश अधिकारियों से भारतीय उच्चायोग में पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया था।
पंजाब पुलिस पिछले पांच दिनों
से खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। लेकिन वह अभी
भी पुलिस की पकड़ से दूर है।पुलिस ने उसके संगठन 'वारिस पंजाब डे' के 100 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में उसके चाचा और ड्राईवर भी शामिल है।
अपनी राय बतायें