अमृतपाल सिंह शनिवार रात रोडेवाल गुरुद्वारा आया था। उसने खुद पुलिस को अपनी मौजूदगी के बारे में सूचित किया और कहा कि आप लोग आकर मुझे गिरफ्तार कर लो। यह बात न्यूज एजेंसी एएनआई ने मोगा में रोडेवाल गुरुद्वारा के सिंह साहिब ज्ञानी जसबीर सिंह रोडे के हवाले बताई है। नीचे ट्वीट किया गया। वीडियो देखिए। रोडे के गुरुद्वारे से ही अमृतपाल को पुलिस ने पकड़ा। हालांकि पुलिस इसे सरेंडर बता रही है लेकिन सोशल मीडिया पर अमृतपाल के समर्थक इसे सीधी गिरफ्तार बता रहे हैं। लेकिन हकीकत ये है कि पंजाब के सिख धार्मिक नेताओं के दखल के बाद अमृतपाल को सरेंडर करना पड़ा। रोडे जनरैल सिंह भिंडरावाले का गांव है।