पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि पटियाला से उनके संबंध 400 साल से हैं और वह नवजोत सिंह सिद्धू के लिए वह सीट नहीं छोड़ने जा रहे हैं।
पटियाला से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अमरिंदर सिंह
- पंजाब
- |
- 21 Nov, 2021
कुछ दिन पहले तक कांग्रेस में रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी से पटियाला से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। क्या होगा इस चुनाव में, पढ़ें यह ख़बर।

कांग्रेस के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने पटियाला से चार बार विधानसभा चुनाव जीता है और उनकी पत्नी प्रणीत कौर वहाँ से दो बार चुनी जा चुकी हैं।
कैप्टन ने इसके पहले कहा था कि वह पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू जहाँ से खड़े होंगे, वहीं से चुनाव लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे।
बता दें कि अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी गठित करने और उसका नाम पंजाब लोक कांग्रेस रखने का एलान पहले ही कर रखा है।
कैप्टन ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है, दोनों के बीच कुछ सीटों पर तालमेल हो सकता है।