नवजोत सिंह सिद्धू को उनकी इच्छा के अनुसार पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बावजूद राज्य ईकाई का अंतरकलह ख़त्म नहीं हुआ है। इसे इससे समझा जा सकता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार को मुलाक़ात कर सिद्धू की शिकायत की है।
कैप्टन ने सोनिया से की सिद्धू की शिकायत, कहा, सरकार की आलोचना ठीक नहीं
- पंजाब
- |
- 10 Aug, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात कर नवजोत सिंह सिद्धू की शिकायत की है और कहा है कि अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी की ओर से राज्य सरकार की खुलेआम आलोचना अच्छी बात नहीं है और इससे सरकार चलाने में दिक्क़त होती है।
मुख्यमंत्री की सोनिया गांधी से यह मुलाक़ात ऐसे समय हुई है जब कुछ दिनों में ही पंजाब सरकार में बदलाव की संभावना है।