किसान आंदोलन में कुछ लोगों के ग़ुस्से का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा किए जाने की आशंका जताते रहे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि आंदोलन शुरू होने के बाद से पाकिस्तान के हथियार पंजाब में आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ड्रोन के माध्यम से ऐसा किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेताया है कि वो नये लड़के इस चंगुल में फँस सकते हैं जो आंदोलन में शामिल हैं और ग़ुस्से में हैं।
आंदोलन शुरू होने के बाद से आ रहे हैं पाक से हथियार: अमरिंदर
- पंजाब
- |
- 29 Mar, 2025
किसान आंदोलन में कुछ लोगों के ग़ुस्से का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा किए जाने की आशंका जताते रहे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि आंदोलन शुरू होने के बाद से पाकिस्तान के हथियार पंजाब में आ रहे हैं।

अमरिंदर सिंह ने यह ताज़ा बयान ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए साक्षात्कार में दिया है। इससे पहले वह किसान आंदोलन की शुरुआत में इसके प्रति इशारों में सचेत करते रहे थे। लेकिन इस साल जनवरी के आख़िर आते-आते सीधे केंद्र सरकार को पाकिस्तान की साज़िशों को लेकर आगाह कर दिया। तब अमरिंदर सिंह ने कहा था कि तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ अक्टूबर में जबसे किसानों का आंदोलन शुरू हुआ है तब से पाकिस्तान से अवैध तौर पर आने वाले हथियारों में इज़ाफ़ा हुआ है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान पंजाब में अशांति फैलाना चाहता है।