पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा है कि वह नई पार्टी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह पंजाब के मसलों पर केंद्र सरकार के साथ बात करेंगे और बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता उनके साथ आएंगे। अमरिंदर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेन्स की है। अमरिंदर ने कुछ दिन पहले एलान किया था कि वे अपनी पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। पंजाब में चार महीने के अंदर विधानसभा के चुनाव होने हैं।