फरवरी-मार्च में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ABP-C Voter का सर्वे आया है। चुनावी राज्यों में शामिल पंजाब और उत्तराखंड को लेकर सर्वे में जो अनुमान लगाया गया है, वह इन राज्यों में चुनावी मुक़ाबले के बेहद जोरदार होने की ओर इशारा करता है। पहले बात करते हैं पंजाब की।