पांच महीने के भीतर देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियों को रफ़्तार दे दी है। इस बीच आया ABP-C Voter Survey इन राज्यों में चुनाव से पहले जनता का क्या मूड है, उसकी झलक दिखाता है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड के अलावा गोवा और मणिपुर में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। इन राज्यों में फरवरी-मार्च, 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
गोवा में विधानसभा चुनाव को लेकर खासी गहमागहमी है। यहां सरकार चला रही बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में सीधी टक्कर है लेकिन टीएमसी और आम आदमी पार्टी के दंगल में उतरने के बाद सियासी रण दिलचस्प हो गया है।
ABP-C Voter Survey का सर्वे कहता है कि 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में बीजेपी को 19 से 23 सीटें मिल सकती हैं जबकि दूसरे स्थान पर अन्य को 8 से 12 सीटें, आम आदमी पार्टी को 3 से 7 सीटें जबकि कांग्रेस को सिर्फ़ 2 से 6 मिलने का अनुमान लगाया गया है। अन्य दलों में गोवा फ़ॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और एनसीपी हो सकते हैं।
ABP-C Voter Survey का सर्वे बताता है कि कांग्रेस इस बार पस्त हो गई है। लेकिन देखना होगा कि चुनावी नतीजे क्या रहते हैं। सर्वे के मुताबिक़, बीजेपी को 37.5% वोट जबकि आप को 23.6% और कांग्रेस को 18.6% वोट मिल सकते हैं।
मणिपुर
मणिपुर में बीजेपी को एक बार फिर जीत मिलती दिख रही है। 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में बीजेपी को 25 से 29, कांग्रेस को 20 से 24, नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 4 से 8 जबकि अन्य को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 38.7% जबकि कांग्रेस को 35.1% वोट मिलने की बात कही गई है। कांग्रेस यहां अच्छा करती दिख रही है। 2017 के चुनाव में यूपीए को 28 जबकि एनडीए को 21 सीटों पर जीत मिली थी।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में मणिपुर का दौरा किया है। यहां मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के ख़िलाफ़ विधायकों में नाराज़गी की ख़बरों के कारण पार्टी ज़रूर चिंतित है। पार्टी ने अपने नेताओं को तमाम मतभेदों को भुलाकर चुनावी तैयारियों में जुटने के लिए कहा है।
अपनी राय बतायें