2017 में पंजाब में पहले विधानसभा चुनाव में ही मुख्य विपक्षी दल बनने वाली आम आदमी पार्टी ने 2022 के चुनाव के लिए बड़ा दांव भी चल दिया है और पिछली बार की ग़लती को दोहराने से भी वह बची है। मंगलवार को एक दिन के पंजाब दौरे पर पहुंचे पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि सूबे में उनकी पार्टी की सरकार आती है तो मुख्यमंत्री सिख समुदाय से होगा।