यूपी बीजेपी में संगठन के विस्तार के साथ ही पिछले एक पखवाड़े से चल रही भीतरी खींचतान का पटाक्षेप हो गया है। गुजरात कैडर के पूर्व नौकरशाह और पीएम नरेंद्र मोदी के खासमखास अरविंद कुमार शर्मा को पार्टी का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि जनवरी में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर वे मोदी के निर्देश पर अपने गृहराज्य उत्तर प्रदेश आए थे।