loader

आख़िर बीजेपी के क्षत्रपों की त्योरियाँ क्यों चढ़ी हुई हैं?

यूपी बीजेपी में संगठन के विस्तार के साथ ही पिछले एक पखवाड़े से चल रही भीतरी खींचतान का पटाक्षेप हो गया है। गुजरात कैडर के पूर्व नौकरशाह और पीएम नरेंद्र मोदी के खासमखास अरविंद कुमार शर्मा को पार्टी का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि जनवरी में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर वे मोदी के निर्देश पर अपने गृहराज्य उत्तर प्रदेश आए थे। 

शर्मा के आते ही उन्हें एमएलसी बना दिया गया। माना जा रहा था कि उन्हें यथाशीघ्र डिप्टी सीएम बनाकर गृह और कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी जाएगी। 

यही कारण था कि यूपी के तमाम नौकरशाह, बीजेपी नेता और मीडिया के लोग उनसे मिलने के लिए बेताब होने लगे। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें तीन दिन तक मिलने का समय नहीं दिया। 

ताज़ा ख़बरें

योगी पर नज़र 

दरअसल, चर्चा यह थी कि योगी आदित्यनाथ पर नजर रखने के लिए नरेंद्र मोदी ने एके शर्मा को लखनऊ भेजा है। जाहिर है योगी की महत्वाकांक्षा को नियंत्रित करने और उन्हें  कमजोर करने के लिए ही शर्मा को लखनऊ भेजा गया था। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने शर्मा को कैबिनेट में शामिल करने से इनकार कर दिया। 

यह इनकार नरेंद्र मोदी के सामने एक खुली चुनौती थी। इसके बाद नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच एक तरह का शीतयुद्ध चालू हो गया। 

मोदी और योगी के बीच सुलह कराने के लिए संघ को हस्तक्षेप करना पड़ा। करीब एक पखवाड़े तक लखनऊ और दिल्ली में संघ और बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर चलता रहा। 

UP BJP crisis AK sharma appointed vice president - Satya Hindi

अटकलों पर विराम

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ के दौरे करके बीजेपी के मंत्री और विधायकों से मुलाकात की। संभवतया इसके नतीजे में योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाई। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर योगी ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। 

पीएम और गृहमंत्री की ओर से ट्वीट की गई तसवीरों से ऐसा लग रहा था कि योगी आदित्यनाथ ने आत्मसमर्पण कर दिया है। फिर से अटकलें लगाई जाने लगीं कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। लेकिन शर्मा के बीजेपी उपाध्यक्ष बनने के बाद अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। 

गौरतलब है कि शर्मा यूपी बीजेपी के सत्रह उपाध्यक्षों में से एक हैं। जाहिर है कि योगी आदित्यनाथ ने शर्मा को प्रभावहीन बना दिया है। इससे साबित होता है कि नरेंद्र मोदी योगी पर नजर रखने और उन्हें नियंत्रित करने के अपने मंसूबे में नाकाम हुए हैं। 

क्या भारी साबित हुए योगी?

वज़ीर बनने के लिए आए अरविंद शर्मा महज प्यादा बनकर रह गए हैं! इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एलान कर दिया है कि अगला चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। गौरतलब है कि आरएसएस पहले ही स्थानीय क्षत्रपों को आगे करके विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुका है। तब क्या नरेंद्र मोदी पर योगी आदित्यनाथ भारी साबित हुए हैं? क्या बीजेपी का पर्याय बन चुके नरेंद्र मोदी की अजेय छवि अब दरकने लगी है?

दरअसल, बंगाल चुनाव में पराजय और कोरोना कुप्रबंधन से हुई लाखों मौतों के कारण नरेंद्र मोदी की ब्रांडिंग को काफी धक्का पहुँचा है। उनकी लोकप्रियता लगातार घटती जा रही है। बीजेपी और मोदी का अंध समर्थक रहा शहरी मध्यवर्ग भी अब मोहभंग की स्थिति में है।

मोदी को चुनौती! 

बीजेपी के तमाम प्रांतीय क्षत्रप सीधे तौर पर मोदी को चुनौती दे रहे हैं। राजस्थान में वसुंधरा राजे, कर्नाटक में बी. एस.येदियुरप्पा और यूपी में योगी आदित्यनाथ मोदी को खुली चुनौती दे रहे हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के पूर्व सी एम रमन सिंह, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल जैसे नेताओं के भीतर भी असंतोष सुलग रहा है। 

बंगाल में मोदी के फोन करने के बावजूद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुकुल राय का वापस ममता के खेमे में लौटना यह साबित करता है कि अब मोदी का जादू और छप्पन इंची ताकत का आभामंडल मद्धिम हो चला है।  

UP BJP crisis AK sharma appointed vice president - Satya Hindi

ऑपरेशन तृणमूल?

विभिन्न प्रांतों में दूसरे दलों से गए बीजेपी के नेता वापस अपनी पुरानी पार्टी में लौटने की जुगत में हैं। त्रिपुरा की बीजेपी सरकार पर आसन्न संकट दिख रहा है। मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देव से 10 से 15 विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। ये विधायक मुकुल राय के संपर्क में हैं। विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए आनन-फानन में बीएल संतोष को भेजा गया। ऑपरेशन लोटस द्वारा विरोधियों की सरकार गिराने वाली बीजेपी को क्या अब ऑपरेशन तृणमूल का सामना करना पड़ेगा? 

राजनीति से और ख़बरें

संकट से जूझती पार्टी 

उत्तराखंड में वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग जारी है। पार्टी विद डिफरेंस और अनुशासन के लिए विशेष पहचान रखने वाली बीजेपी को आज भीतरी संकटों से जूझना पड़ रहा है। यह अक्सर तभी होता है, जब केंद्रीय नेतृत्व कमजोर हो। तब क्या बीजेपी भी काँग्रेस की गति प्राप्त हो जाएगी? हालांकि काँग्रेस और बीजेपी में एक बड़ा अंतर है। 

बीजेपी के अंदरूनी संकट के समय आरएसएस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आरएसएस के नियंत्रण और निर्देशन के कारण बीजेपी के भीतर की टूटन और गाँठों को दुरुस्त कर लिया जाता है। लेकिन क्या इस बार भी सबकुछ सामान्य हो जाएगा? 

हालांकि मोदी की सत्ता को अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन योगी आदित्यनाथ और अन्य क्षत्रपों की चुनौती के आगे क्या उनकी ताकत बरकरार रह पाएगी? क्या अब मोदी का करिश्माई व्यक्तित्व और बीजेपी का सूर्य ढलान पर है?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
रविकान्त
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें