चुनावी मौसम गुजरने के बावजूद बिहार में राजनीतिक पारा गर्म है। लोक जनशक्ति पार्टी में उठापटक चालू है। ताजा घटनाक्रम में चिराग पासवान को हटाकर पशुपति कुमार पारस को एलजेपी का नया अध्यक्ष चुना गया है। जबकि चिराग पासवान ने पार्टी के संविधान का हवाला देते हुए कहा है कि उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को ना तो संसदीय दल का नेता बनाया जा सकता है और ना ही वे पार्टी के अध्यक्ष हो सकते हैं। जाहिर तौर पर यह पार्टी और रामविलास पासवान की विरासत को हथियाने की लड़ाई है।