आम आदमी पार्टी के पार्षद ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव को चुनौती दी है। अदालत ने मामले को बुधवार को सूचीबद्ध करने की इजाजत दे दी है। मंगलवार को हुए चुनाव में बीजेपी का एक पार्षद विजयी हुआ है। आप और कांग्रेस पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कथित धोखाधड़ी और जालसाजी के कारण चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर के लिए हुए चुनाव को रद्द करने की मांग की है।
आप-कांग्रेस के उम्मीदवार पहुँचे हाई कोर्ट, 'चंडीगढ़ मेयर चुनाव रद्द हो'
- पंजाब
- |
- 30 Jan, 2024
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद आप-कांग्रेस से संयुक्त प्रत्याशी ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। जानिए, इसमें क्या मांग की गई है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि मेयर का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीक़े से नहीं हुआ और वोटों की गिनती के दौरान नियमों का घोर उल्लंघन हुआ है। याचिका में नए सिरे से चुनाव कराने के लिए दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया गया है।