आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह नवजोत सिंह सिद्धू की मंगलवार को जम कर तारीफ की, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू जिस तरह अपनी ही सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर खुले आम हमले कर रहे हैं, उस परिप्रेक्ष्य में केजरीवाल की उनकी तारीफ से सवाल उठना स्वाभाविक है।
केजरीवाल ने सिद्धू की तारीफ कर कांग्रेस पर साधा निशाना, उठ रहे हैं सवाल
- पंजाब
- |
- 23 Nov, 2021
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ क्यों की, क्या खिचड़ी पक रही है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'वह जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें दबाने पर तुली है।'
केजरीवाल ने कहा