मुफ़्तखोरी का दांव पंजाब में भी खेला जा रहा है। पंजाब में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने धमाका करते हुए बिजली पर ही दूसरी पार्टियों को तीन करंट लगा दिए। नंबर एक- अगर आप जीतकर आई तो पंजाब में हर घर में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। नंबर दो- बिजली के पुराने सारे बिल माफ़ कर दिए जाएंगे और नंबर तीन- 24 घंटे बिजली मिलेगी।
चुनाव जीतने के लिए अब पंजाब में भी मुफ़्तखोरी का फ़ॉर्मूला!
- पंजाब
- |
- |
- 2 Jul, 2021

पंजाब में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने धमाका करते हुए बिजली पर ही दूसरी पार्टियों को तीन करंट लगा दिए।
चुनाव से पहले जनता को मुफ्त सौगातें देने की यह घोषणा दिल्ली से भी एक कदम आगे है। दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाती है और अगर आपका बिल 201 से 400 यूनिट तक है तो फिर बिजली का आधा बिल माफ़ होता है।
दिल्ली में अब तक बिजली के पुराने बिल कभी भी माफ़ नहीं किए गए, अलबत्ता पानी के बिल जरूर माफ़ किए गए हैं। जहां तक 24 घंटे बिजली की सप्लाई का सवाल है तो दिल्ली में यह व्यवस्था 2013 से पहले ही हो गई थी क्योंकि 2002 में बिजली के निजीकरण के बाद प्राइवेट कंपनियों ने बिजली कट होने की शिकायतों को तो करीब-करीब खत्म कर दिया था।