मुफ़्तखोरी का दांव पंजाब में भी खेला जा रहा है। पंजाब में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने धमाका करते हुए बिजली पर ही दूसरी पार्टियों को तीन करंट लगा दिए। नंबर एक- अगर आप जीतकर आई तो पंजाब में हर घर में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। नंबर दो- बिजली के पुराने सारे बिल माफ़ कर दिए जाएंगे और नंबर तीन- 24 घंटे बिजली मिलेगी।