कोरोना के तेज गति से बढ़ रहे मामलों के बीच पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि सभी शिक्षण संस्थान 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पढ़ाई जारी रहेगी।
कोरोना: पंजाब में 15 जनवरी तक शिक्षण संस्थान बंद
- पंजाब
- |
- 4 Jan, 2022
पंजाब के पठानकोट जिले में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है। इसके बाद पटियाला, बठिंडा और मोहाली में भी कोरोना फैल रहा है।

इन शिक्षण संस्थानों में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर आदि शामिल हैं। राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज सामान्य रूप से चलते रहेंगे।