देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं जबकि ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा 1892 पहुंच गया है। इस दौरान 124 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए थे। इस लिहाज से कोरोना के मामले बढ़े हैं।
कोरोना के 37,379 नए केस, ओमिक्रॉन का आंकड़ा हुआ 1892
- देश
- |
- 5 Jan, 2022
ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र एक नंबर पर है। यहां ओमिक्रॉन के 568 मामले हैं जबकि दिल्ली में 382 मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,71,830 हो गई है।
ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र एक नंबर पर है। यहां ओमिक्रॉन के 568 मामले हैं जबकि दिल्ली में 382 मामले हैं। केरल, गुजरात और तमिलनाडु में भी इसके कई मामले सामने आए हैं।