देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं जबकि ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा 1892 पहुंच गया है। इस दौरान 124 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए थे। इस लिहाज से कोरोना के मामले बढ़े हैं।