14 फ़रवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में मातम है। हर तरफ़ शोक का माहौल है। इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े आतंकी आदिल अहमद डार ने इस आत्‍मघाती हमले को अंजाम दिया था। डार ने विस्फ़ोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी। शनिवार को आतंकी हमले से जुड़े 11 क्या अहम घटनाक्रम हुए, यहाँ पढ़ें - 

  • पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर ले जाया गया। इस दौरान लोग हज़ारों की संख्या में शहीद जवानों को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े। चारों ओर ग़म और मातम का माहौल था।