पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पाक में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द करने के बावजूद शबाना आज़मी निशाने पर आ गई हैं। उनपर हमला किसी और ने नहीं, बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री से ही कंगना रनौत ने किया। कंगना ने शबाना को ‘एंटी-नेशनल’ क़रार देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में कार्यक्रम के लिए कोई हामी भी कैसे भर सकता है। कंगना ने शबाना आज़मी को ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग’ का समर्थक बताया। हालाँकि, कंगना के उलट सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके लिए शबाना और जावेद दोनों की जमकर तारीफ़ की है कि उन्होंने पाकिस्तान में कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
कंगना ने शबाना को क्यों कहा 'टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक’?
- पुलवामा हमला
- |
- 19 Feb, 2019
पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पाक में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द करने के बावजूद शबाना आज़मी निशाने पर आ गई हैं। कंगना ने शबाना को ‘एंटी-नेशनल’ क़रार दिया है।

विवाद की शुरुआत तब हुयी जब सीआरपीएफ़ पर हुए आतंकी हमले के बाद शबाना आज़मी ने कराची में होने वाला अपना एक इवेंट रद्द कर दिया। बता दें कि कराची आर्ट काउंसिल ने शबाना के पिता कैफ़ी आज़मी और उनकी कविताओं के बारे में एक लिटरेचर कॉन्फ्रेंस का आयोजित किया था। इसके लिए शबाना और जावेद अख्तर को आमंत्रित किया गया था। पुलवामा हमले को कारण बताते हुए दोनों ने कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया। शबाना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।