पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पाक में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द करने के बावजूद शबाना आज़मी निशाने पर आ गई हैं। उनपर हमला किसी और ने नहीं, बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री से ही कंगना रनौत ने किया। कंगना ने शबाना को ‘एंटी-नेशनल’ क़रार देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में कार्यक्रम के लिए कोई हामी भी कैसे भर सकता है। कंगना ने शबाना आज़मी को ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग’ का समर्थक बताया। हालाँकि, कंगना के उलट सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके लिए शबाना और जावेद दोनों की जमकर तारीफ़ की है कि उन्होंने पाकिस्तान में कार्यक्रम रद्द कर दिया है।