राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने 11 जनवरी को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज करना एक "बहुत पहले लिखा गया नाटक" था। एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में सिब्बल ने स्पीकर के फैसले को बिना किसी सहारे के खेला जा रहा एक 'तमाशा' बताया।
सिब्बल का स्पीकर नार्वेकर पर हमला- इस नाटक की कहानी बहुत पहले लिखी गई थी
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 11 Jan, 2024
जाने-माने वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अयोग्यता याचिकाओं पर महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले को 'बहुत पहले लिखी गई कहानी' बताया। उन्होंने गुरुवार 11 जनवरी को स्पीकर पर जोरदार हमला बोला।

“स्पीकर (ट्रिब्यूनल के रूप में) का यह कहना कि शिंदे गुट असली सेना है। नाटक की पटकथा बहुत पहले लिखी गई थी...हम बिना किसी सहारे के इस नाटक को होते हुए देख रहे हैं...यह इस 'लोकतंत्र की जननी' की त्रासदी है।''
- Shiv Sena
- Kapil Sibal
- Lok Sabha election 2024
- Rahul Narwekar
- Shiv Sena UBT