राहुल गाँधी ने मोदी सरकार की तीन बड़ी विफलताएँ बताते हुए तंज कसे हैं कि ये भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के शोध के विषय हो सकती हैं। उन्होंने इन विफलताओं का ज़िक्र तब किया जब कोरोना संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया में तीसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित देश बन गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने के लिए कोरोना पर दिए गए उनके भाषण को भी आधार बनाया और इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को दिखाया है। उस भाषण में प्रधानमंत्री कोरोना को 21 दिनों में हराने और थाली-ताली बजाने की बात कह रहे हैं।