लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के मद्देनजर पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों को अलग-अलग समूहों में बुलाकर बातचीत शुरू कर दी है और उन्हें अगले चुनाव में जीत का नुस्खा भी बता रहे हैं। पीएम मोदी की एनडीए सांसदों के साथ बैठक पर इंडियन एक्सप्रेस ने एक विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एनडीए सांसदों के साथ ये बैठकें सोमवार से शुरू हुई हैं। इन बैठकों में पीएम मोदी का असली संदेश यही है कि अब एनडीए राम मंदिर जैसे मुद्दों के सहारे बार-बार चुनाव में नहीं उतर सकती। इसलिए सांसद अपने क्षेत्र में छोटे-छोटे मुद्दे पर खुद को केंद्रित करें और उसी हिसाब से काम करें। पीएम मोदी ने यह भी संदेश दिया है कि हर राज्यसभा सांसद कम से एक बार चुनाव जरूर लड़े, चाहे वो नगर निगम का ही चुनाव क्यों न हो। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी आगामी चुनाव के लिए एनडीए सांसदों का मनोबल बढ़ाने के लिए भी ऐसा कर रहे हैं। वो हर सांसद को भरोसा दे रहे हैं कि 2024 में भाजपा सत्ता में वापसी करने जा रही है। दरअसल विपक्ष यानी इंडिया के आक्रामक होने के बाद तमाम सर्वे बता रहे हैं कि भाजपा के वोट शेयर में कमी आ सकती है। हालांकि किसी सर्वे ने भाजपा को कमजोर नहीं बताया है।