पश्चिम बंगाल की सियासत में अपना लोहा मनवा चुकीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर राजनीति से लेकर मीडिया तक के गलियारों में खासी हलचल है। पांच दिन के दिल्ली दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचीं ममता का बंगाल जीत के बाद यह पहला दौरा है। मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से मुलाक़ात की और इसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलीं।