विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने शुक्रवार को मुंबई में अपनी एकजुटता दिखाई, लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी सीट-बंटवारे को लेकर समझौते की समयसीमा तय करने में नाकामी से नाखुश नजर आईं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बैठक के बाद गठबंधन नेताओं द्वारा संबोधित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुईं। ममता और उनके भतीजे लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी बैठक खत्म होने के फौरन बाद कार्यक्रम स्थल से हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए। टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए। इससे पहले बैठक में अभिषेक और ओ'ब्रायन दोनों ने तर्क दिया था कि पार्टियों के सामने सबसे बड़ा मुद्दा सीट बंटवारे का है और इसे पहले उठाया जाना चाहिए। इसी तरह आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय जनता दल (आरेजडी), समाजवादी पार्टी (सपा) और जनता दल (यूनाइटेड) सहित कुछ अन्य दल भी चाहते हैं कि सीट-बंटवारे पर जल्द से जल्द फैसला हो।
ममता बनर्जी नाराज, I.N.D.I.A प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएमसी नेता क्यों नहीं आए
- राजनीति
- |
- |
- 2 Sep, 2023
विपक्षी गठबंधन इंडिया एकजुट तो नजर आया लेकिन मुंबई में हुए कुछ घटनाक्रमों को नजरन्दाज नहीं किया जा सकता। इंडियन एक्सप्रेस ने इस पर एक विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की है।
