बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को विपक्ष पर जोरदार हमला करके उसके आरोपों का जवाब दिया है। नड्डा ने 4 पेज की एक चिट्ठी जारी कर तमाम विषयों पर अपनी बात रखी है और इसे कुछ दिन पहले 13 विपक्षी दलों द्वारा सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जारी किए गए संयुक्त बयान का जवाब माना जा रहा है।
अब वोट बैंक नहीं विकास की राजनीति का दौर: नड्डा
- राजनीति
- |
- |
- 18 Apr, 2022
बीजेपी अध्यक्ष ने वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों पर हमला बोला है।

नड्डा ने चिट्ठी में लिखा है कि कोरोना वायरस से वैश्विक लड़ाई में भारत ने वह कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास की राजनीति कर रही है और इसका विरोध वे दल कर रहे हैं जिन्हें जनता खारिज कर चुकी है और वे अपने स्वार्थ के लिए एक बार फिर वोट बैंक और विभाजन की ही राजनीति की शरण लेना चाहते हैं।
राजस्थान के करौली में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा है कि ये राजनीतिक दल इस बारे में खामोश क्यों हैं। नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस के शासन में देश में बहुत दंगे हुए और वर्तमान में विपक्षी शासन वाले पश्चिम बंगाल और केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है।