तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शनिवार को संसदीय सीटों के प्रस्तावित परिसीमन के खिलाफ दक्षिणी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक की मेजबानी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने की, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में केंद्र सरकार के परिसीमन प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया गया।