बीजेपी ने यूपी में पार्टी और सरकार से भगदड़ रोकने के लिए डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। उसने सभी ओबीसी मंत्रियों और विधायकों से कहा है कि वे वीडियो बयान जारी कर सपा में जाने का खंडन करें। खास बात ये है कि ऐसे खंडन उन नेताओं के भी आए हैं, जिनके जाने की अफवाह तक नहीं है।
बीजेपी में भगदड़ः खंडन-मंडन और डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 11 Jan, 2022
यूपी में हुए नुकसान को कम करने के लिए बीजेपी तरह-तरह के हथियार का इस्तेमाल कर रही है। जानिए कि क्या हो रहा है।

- UP Election 2022
- Smajwadi Party
- Nand Gopal Nandi
- Dr Dhram Singh Saini