राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने पटेल की चिता के पास कहा – “सरदार के शरीर को अग्नि जला तो रही है, लेकिन उनकी प्रसिद्धि को दुनिया की कोई अग्नि नहीं जला सकती”। सरदार वल्लभ भाई पटेल के अंतिम संस्कार के वक्त राजेन्द्र प्रसाद, जवाहर लाल नेहरू और सी राजगोपालाचारी नम आंखों के साथ खड़े थे। राजगोपालाचारी और राजेन्द्र प्रसाद ने चिता के पास भाषण भी दिए।