ब्रिटेन का आरोप है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन में किसी रूस समर्थक नेता को सत्ता पर बैठाने का षडयंत्र रच रहे हैं। ब्रितानी विदेशमंत्री लिज़ ट्रस ने यह भी कहा कि यूक्रेन के पूर्व सांसद और रूस समर्थक टेलीविज़न केंद्र के मालिक येवहन मुरायेफ़ वह नेता हो सकते हैं जिन्हें यूक्रेन की गद्दी पर बैठाने की कोशिशें चल रहा है। रूसी हमले की आशंका से ब्रिटेन ने राजधानी कीफ़ से अपने दूतावास से करीबन आधे कर्मचारियों को घर वापस बुला लिया है।

लेकिन रूसी विदेश मंत्रालय ने ब्रितानी आरोप का खंडन करते हुए एक ट्वीट जारी किया और कहा कि ब्रिटन ‘झूठी अफ़वाह फैला’ रहा है। ख़ुद येवहन मुरायेफ़ ने भी ब्रिटेन के आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि ब्रितानी आरोप बेतुका है क्योंकि रूस ने तो उनके प्रवेश पर रोक लगा कर उनकी संपत्ति ज़ब्त कर रखी है।