तमिलनाडु के दुर्गद्वार में सेंध लगाने की जुगत भिड़ा रही बीजेपी ने 24 दिसंबर को एक ग़लती कर दी। राज्य बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पेरियार की पुण्यतिथि पर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में पेरियार और उनकी पत्नी के बीच उम्र के अंतर पर तंज़ कसा गया था। ट्वीट के सामने आते ही हंगामा मच गया। डीएमके और दूसरे विपक्षी दलों ने इसके लिए बीजेपी की तीख़ी आलोचना की। बीजेपी की सहयोगी पार्टी और राज्य में सरकार चला रही एआईएडीएमके के लिए भी उसका बचाव करना मुश्किल हो गया और आख़िरकार बीजेपी को इस ट्वीट को हटाना पड़ा।