महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर की शाम शिवाजी पार्क में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस गठबंधन पर तमाम सवाल उठ रहे हैं, जो जायज़ हैं, लेकिन बीजेपी की ओर से जिस तरह से इस मसले में शिवाजी को घसीटते हुए उन्हें ‘सेक्युलरिज़्म-विरोधी’ (सांप्रदायिक) साबित करने की कोशिश की गई वह बेहद आपत्तिजनक है। ‘आज तक’ पर शपथ ग्रहण समारोह के प्रसारण के दौरान टिप्पणी करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शिवसेना तो शिवाजी को मानती है और शिवाजी क्या थे उस पर भूषण का लिखा पढ़ा जाना चाहिए। उन्होंने भूषण की एक कविता का हवाला देते हुए कहा कि शिवाजी ने म्लेच्छों (मुग़लों) के सीने पर सवार होकर अपना साम्राज्य बनाया था। इशारा, छत्रपति शिवाजी महाराज को मुसलिम विरोधी साबित करना था। यानी ‘मुसलिम परस्त’ कांग्रेस और एनसीपी के साथ ‘मुसलिम विरोधी’ छत्रपति शिवाजी को मानने वालों की सरकार पाप है।