loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

पीछे

चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला

आगे

अल्पसंख्यकों पर हमले के बीच ‘तुष्टीकरण’ का राग!

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर लालक़िले से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार के अलावा ‘तुष्टीकरण’ पर भी निशाना साधा है। बहुत दिनों से नेपथ्य में पड़े इस शब्द को शिखर से निशाना बनाया जाना बेहद गंभीर मामला है, ख़ासतौर पर जब भारत के मुसलमान इतिहास के सबसे कमज़ोर स्थिति में हैं। उन्हें सार्वजनिक रूप से जलील किया जा रहा है। राष्ट्रवाद के नाम पर उन्हें ‘राष्ट्र से खारिज’ करने का अभियान चलाया जा रहा है। यहाँ तक कि मुस्लिम महिलाओं से बलात्कार करने वालों की रिहाई सुनिश्चित की जा रही है और रिहा होने के बाद उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया जा रहा है।

‘तुष्टीकरण’ से आशय एक ऐसी राजनीतिक शैली से है जिसमें किसी आक्रामक समूह को बेज़ा रियायतें दी जाती हैं। आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी शुरू से कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते रहे हैं ताकि हिंदू बहुमत के बीच उसे मुस्लिमपरस्त पार्टी साबित किया जा सके। यह अभियान काफ़ी हद तक सफल भी रहा है। लेकिन कांग्रेस या कोई दूसरा विपक्षी दल तो केंद्र की सत्ता में है नहीं! दस साल से तो मोदी ही प्रधानमंत्री हैं। फिर ये तुष्टीकरण कर कौन रहा है? और इसका सामाजिक न्याय पर कैसे बुरा असर पड़ा है जिसका कि दावा पीएम मोदी ने किया है।

ताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री की ओर से तुष्टीकरण का ये जुमला तब उछाला गया है जब दुनिया भारत में अल्पसंख्यकों के जनसंहार को लेकर आशंकित है। नवंबर 2021 में यूएस हॉलोकास्ट म्यूज़ियम ने भारत को उन देशों की सूची में शीर्ष पर रखा था जहाँ अल्पसंख्यकों का जनसंहार हो सकता है। 2022 की जनवरी में ‘जेनोसाइड वॉच’ के संस्थापक ग्रेगरी स्टेंटन ने अमेरिकी कांग्रेस के सामने भी इसी तरह की रिपोर्ट रखी थी। उन्होंने ‘हरिद्वार धर्म संसद’ में मुस्लिमों के सफाये की अपील करने वाले सार्वजनिक भाषणों का उदाहरण देते हुए चेतावनी दी थी कि भारत में जनसंहार हो सकते हैं। ग्रेगरी स्टेंटन वही हैं जिन्होंने 1989 में अफ्रीकी देश रवांडा के बारे में ऐसी ही चेतावनी जारी की थी जो 1994 में सही साबित हुई थी। तब रवांडा में तुत्सी कबीले के लगभग 8 लाख नागरिकों की हत्या हुतु कबीले के उग्रवादियों ने कर दी थी जिन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त था।

जिन्हें ऐसी चेतावनियाँ अतिरंजित लग रही हों उन्हें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की चेतावनी पर ग़ौर करना चाहिए। हाईकोर्ट ने नूंह हिंसा के बाद चल रहे बुलडोज़र अभियान का स्वत: संज्ञान लेते हुए उस पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने इसे एक ‘समुदाय विशेष’ को निशाना बनाने वाला अभियान बताया और सवाल किया कि क्या यह ‘जातीय सफ़ाये’ की कवायद है? 

कोई और समय होता तो हाईकोर्ट की यह टिप्पणी राष्ट्रीय चिंता और बहस का विषय होती। लेकिन देश की भयावह हालत को उजागर करने वाली इस अदालती टिप्पणी को सत्ता ही नहीं कथित मुख्यधारा मीडिया ने भी नज़रअंदाज़ कर दिया। सिर्फ़ हरियाणा नहीं, यूपी और अन्य बीजेपी शासित राज्यों में मुस्लिमों के घरों और बस्तियों पर जिस तरह से बुलडोज़र चलाया जा रहा है उसकी चर्चा दुनिया भर में है। 
इस अमानवीय और अल्पसंख्यक विरोधी सरकारी नीति पर शर्मिंदा होने के बजाय बीजपी सरकारें और समर्थक इसका ढोल पीटते हैं।
हाल ये है कि अमेरिका के न्यूजर्सी में बीते साल स्वतंत्रता दिवस पर बीजेपी समर्थकों ने जो तिरंगा यात्रा निकाली थी उसमें एक बुलडोजर भी था जिसे योगी आदित्यनाथ के पोस्टरों से सजाया गया था। इंडियन अमेरिकन मुस्लिम कांफ्रेंस और हिंदूज़ फ़ार ह्यूमन राइट्स जैसी संस्थाओं के कड़े विरोध के बाद इस परेड की इजाज़त देने के लिए प्रशासन को माफ़ी माँगनी पड़ी थी। कई मानवाधिकार संगठनों ने आरएसएस की अमेरिका के हिंदू अप्राविसयों में बढ़ती घुसपैठ को लेकर अमेरिकी सरकार को चेताया है। 
विचार से ख़ास

आरएसएस और बीजेपी की वैचारिक ज़मीन में अल्पसंख्यकों, ख़ासतौर पर ईसाई और मुसलमानों के ख़िलाफ़ घृणा शामिल है। उनसे जुड़े संगठन लगातार इसी नीति के तहत अपनी सक्रियता दिखाते हैं। लेकिन सरकार से इतनी उम्मीद तो की ही जाती है कि वो कानून तोड़ने वालों को सज़ा दे। पर बीजेपी सरकारों में निजी से लेकर सार्वजनिक रूप में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न ही नहीं, हत्या करने वाले भी ख़ुद को ‘अदंड्य’ मान रहे हैं। यानी उन्हें दंड का कोई भय नहीं है। लिंचिंग करने वालों से लेकर मुस्लिम महिलाओं के साथ बलात्कार करने वालों की जिस तरह जेल से रिहाई होती है और फिर बीजेपी के नेता उनका सार्वजनिक सम्मान करते हैं, वह सारा भेद खोल देता है।

ऐसे में आज तुष्टीकरण तो उनका हो रहा है जो अल्पसंख्यकों का  खुलेआम उत्पीड़न करते हैं। उनकी धार्मिक आस्थाओं का मज़ाक़ उड़ाते हैं। स्वतंत्रता दिवस के पंद्रह दिन पहले 31 जुलाई को आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी ने जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन में आदिवासी समुदाय से आने वाले अपने सीनियर की हत्या के बाद कई डिब्बों में ढूँढ कर तीन मुसलमानों को मारा था। ज़ाहिर है, वे कपड़ों से पहचाने गये थे। अब ये सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है कि चेतन सिंह चौधरी ने एक बुर्काधारी महिला को बंदूक की नोक पर ‘जय माता दी’ बुलवाया था। उसने योगी और मोदी को देश के लिए ज़रूरी बताते हुए भाषण भी दिया था। चौधरी को निश्चित ही यह अहसास था कि वह राष्ट्र के लिए बड़ा काम कर रहा है। उसे दिमाग़ी रूप से ‘पागल’ बताने वाले जान लें कि ऐसे पागलों की संख्या बढ़ाने में सरकार की ‘तुष्टीकरण’ की नीति ही ज़िम्मेदार है।

ख़ास ख़बरें

राजनीतिक विशेषज्ञों ने पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के इस अंतिम स्वतंत्रता दिवस संबोधन को चुनावी भाषण बताया है। कहा गया है कि यह 2024 चुनाव में पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों की संभावित एकता से हो रही परेशानी का सबूत है। लेकिन मसला कहीं ज़्यादा गंभीर है। पीएम मोदी का ‘तुष्टीकरण’ का सवाल उठाना बताता है कि अभी अल्पसंख्यकों के दमन के कई और चक्र चलेंगे। जनसंहार के कगार पर खड़ा भारत उन्हें संतोष नहीं दे रहा है। उनकी सेना कथित राष्ट्रवाद की कुदाल से इस कगार को ढहाने पर आमादा है।

यह सब व्यापक हिंदू समाज को गोलबंद करने के लिए किया जा रहा है ताकि 2024 की राह आसान हो। सवाल ये है कि जो हिंदू समाज अपनी सहिष्णुता और उदारता पर गर्व करता था वह इस ‘अधर्म’ को कब तक धर्म मानता रहेगा? निर्बलों पर अत्याचार को कब तक चुपचाप देखता रहेगा? क्या वह तुलसीदास की दी गयी धर्म की परिभाषा भूल गया है- परहित समर धरम नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई!

परपीड़क कुछ भी हो सकते हैं, धार्मिक तो नहीं हो सकते!!

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पंकज श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें