संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस पिछले दिनों भारत के आधिकारिक दौरे पर पधारे। उन्होंने आईआईटी मुंबई में भारत में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर ढेर सारी नसीहतें दे डालीं। गुटेरस ने कहा कि भारत की बात वैश्विक मंच पर तभी गंभीरता से ली जाएगी, जब वह अपने घर में मानवाधिकारों को लेकर प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को गांधी के मूल्यों पर चलने की ज़रूरत है तथा यह भी कि भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए।