उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यदि उन्हें मसजिद निर्माण के समय निमंत्रित किया जाता है तो वह इसमें एक योगी होने के नाते भाग नहीं लेंगे। उन्होंने तर्क दिया था कि, 'मुख्यमंत्री के अलावा मैं एक योगी भी हूँ।'
मुख्यमंत्री की शपथ 'योगी' के रूप में नहीं होती
- विचार
- |
- |
- 11 Aug, 2020

मुख्यमंत्री ने संविधान में निष्ठा की शपथ ली थी न कि सनातन-हिन्दू धर्म की या गोरक्षपीठ के पीठाधीश की। इसी निष्ठा की शपथ सुप्रीम कोर्ट का जज भी लेता है। क्या वह कह सकता है कि एक धर्म-विशेष की पूजा पद्धति पर आये मुकदमे पर वह किसी और धर्म के रीति-रिवाजों के पैरामीटर्स के अनुरूप फैसला देगा, क्योंकि वह स्वयं उस धर्म का अनुयायी है?