ओडिशा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (ओएससीबीसी) ने सभी जिला कलेक्टरों और नगर आयुक्तों से अप्रैल तक राज्य में जातिगत जनगणना शुरू करने के लिए कहा है। जिससे कि अगले साल होन वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले जुलाई तक पूरा किया हो जा सके।
ओडिशा में अप्रैल से शुरु होगी जातिगत जनगणना
- ओडिशा
- |
- 29 Mar, 2025
ओडिशा सरकार ने अगस्त 2021 में शहरी निकायों के साथ-साथ पंचायती राज संस्थानों में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण की घोषणा की थी। लेकिन बीते साल हुए पंचायत और निकाय चुनावों में इसको लागू नहीं किया गया। इसका कारण ओडिशा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की अधिसूचना को यह कहते हुए रद्द कर दिया था
