तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का फेफड़ों की पुरानी बीमारी की वजह से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में निधन हो गया। यह घोषणा उनके परिवार ने सोमवार को की। उस्ताद इस वक्त 73 साल के थे। वो पिछले दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे और बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया था। उनकी मौत की खबरें रविवार को आईं थीं, लेकिन उनके परिवार ने इसे खारिज कर दिया था।