साइरस मिस्त्री को अब भारत में ज़्यादातर लोग टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन के तौर पर ही जानते हैं। टाटा समूह के वो छठे चेयरमैन थे और इस पद पर पहुँचनेवाले सबसे कम उम्र के शख्स भी। लेकिन फिर वो ग्रुप के पहले ऐसे चेयरमैन भी बने जिन्हें अचानक पद से हटाया गया।