13' का अंक सारी दुनिया में अशुभ अंक के तौर पर ज्ञात और ख्यात है। इस मान से डॉ. मनमोहन सिंह ऐसी शख्सियत है; जिन्होंने तेरह के अंक को अलग महत्ता, द्युति और शुचिता प्रदान की। क्रमिक तौर पर डॉ. सिंह विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य के तेरहवें प्रधानमंत्री थे। तरेह का अंक उन्हें ऐसा फला कि उनके सन 2004 से सन 2009 के दरम्यानी पहले प्रधानमंत्रित्व काल ने उनके द्वितीय प्रधानमंत्रित्व काल का मार्ग प्रशस्त किया। इस तरह वह भारत के प्रथम और स्वप्नदृष्टा प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के उपरांत दूसरे ऐसे राजनेता हुये, जिसने पहले पूर्णकाल के बाद दूसरे पूर्णकाल के लिए इस पद पर बने रहने का गौरव अर्जित किया।