बीते हफ्ते की सबसे बड़ी खबरों में से एक थी भारत के और एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी का दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाना। खबर आई कि उन्होंने बिल गेट्स को पीछे छोड़ने के बाद अब फ्रेंच फैशन ब्रांड लुई वितॉं के मुखिया को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया है। जिस दिन यह खबर आई, उस दिन बताया गया कि गौतम अडाणी की संपत्ति 137 अरब डॉलर हो गई है और अब दुनिया में सिर्फ दो लोग हैं जो उनसे ज्यादा अमीर हैं। यह थे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (251 अरब डॉलर) और एमेजॉन के जेफ बेजोस (153 अरब डॉलर)।