कन्नड़ फ़िल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पुनीत राजकुमार का आज निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे। दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस ख़बर से प्रशंसक और सहयोगी सदमे में हैं। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, वीरेंद्र सहवाग सहित उनके करोड़ों प्रशंसकों ने निधन पर दुख जताया है।