दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक बार फिर दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोगों ने जुमे की नमाज़ का विरोध किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को हिरासत में ले लिया। यह घटना सेक्टर 47 में हुई। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाज़ी की। गुड़गांव में शुक्रवार की नमाज़ को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोग लंबे वक़्त से हंगामा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी इन्होंने इसी तरह की हरक़त की थी।
गुड़गांव में जुमे की नमाज़ का फिर से विरोध, 30 लोग हिरासत में
- हरियाणा
- |
- 6 Nov, 2021
जब प्रशासन ने बाक़ायदा हिंदू और मुसलिम समुदाय के लोगों के साथ बातचीत कर नमाज़ पढ़ने के लिए 37 जगहों का चयन किया है तो फिर क्यों बार-बार गुड़गांव में माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है?

गुड़गांव की एसडीएम अनिता चौधरी ने एनडीटीवी को बताया कि गुड़गांव में 37 जगहों पर नमाज़ अदा की जाती है। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर नमाज़ पढ़ने वालों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
प्रदर्शनकारियों ने लगाए नारे
आज जो हंगामा हुआ है, उसमें दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोग एक बार फिर सेक्टर 47 में नमाज़ पढ़ने वाली जगह पर पहुंच गए और नारे लगाने लगे। उन्होंने हाथों में बोर्ड लिए हुए थे, जिनमें लिखा था कि खुले में नमाज़ पढ़ना बंद करो और बाहरी लोग इस सेक्टर में नमाज़ न पढ़ें।