दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक बार फिर दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोगों ने जुमे की नमाज़ का विरोध किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को हिरासत में ले लिया। यह घटना सेक्टर 47 में हुई। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाज़ी की। गुड़गांव में शुक्रवार की नमाज़ को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोग लंबे वक़्त से हंगामा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी इन्होंने इसी तरह की हरक़त की थी।