loader

पीएम मोदी ने दी प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि, अंतिम संस्कार कल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिग्गज राजनेता और अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए आज चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने बादल के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात क़रीब साढ़े आठ बजे निधन हो गया था। 95 वर्षीय बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद क़रीब एक सप्ताह पहले मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

अब प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां कल यानी गुरुवार को दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ताज़ा ख़बरें

केंद्र सरकार ने दिग्गज राजनेता के सम्मान में पूरे देश में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। एक सरकारी बयान में कहा गया है, 'शोक के दिनों में राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और इन दो दिनों में कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।'

प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर जनता के अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रखा गया है। श्रद्धांजलि देने यहीं प्रधानमंत्री मोदी पहुँचे थे। उन्होंने सुखबीर बादल को भेजे गए एक पत्र में प्रकाश सिंह बादल के देश के लिए किए गए योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले गहरी संवेदना व्यक्त की थी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बादल के निधन पर कहा था, 'श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ। वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे, और एक प्रमुख राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया। उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया।'
श्रद्धांजलि से और ख़बरें

उन्होंने कहा था, 'श्री प्रकाश सिंह बादल का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैंने उनके साथ कई दशकों तक निकटता से बातचीत की है और उनसे बहुत कुछ सीखा है। मुझे हमारी कई बातचीत याद आती हैं, जिसमें उनकी बुद्धिमत्ता हमेशा साफ़ तौर पर दिखाई देती थी। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

श्रद्धांजलि से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें