कर्नाटक में विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। बीजेपी के लिए अब सिर्फ जगदीश शेट्टार और लिंगायत वोट ही मुद्दा रह गए हैं। उसने पूरा फोकस शेट्टार और लिंगायत पर कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रह्लाद जोशी मंगलवार को हुबली में थे लेकिन उनके आसपास कोई लिंगायत नेता नहीं फटका। लेकिन शाम को जब पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने लिंगायत नेताओं की बैठक बुलाई तो उसमें काफी लोग पहुंचे। उस बैठक में येदियुरप्पा ने कहा कि अब शेट्टार को हराना जरूरी है।