एलजीबीटीक्यू + समुदाय के 400 से अधिक बच्चों के माता-पिता के एक समूह ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को एक खुला पत्र लिखा है। इन पैरंट्स ने सीजेआई से मांग की है कि उन्हें विवाह की समानता का अधिकार प्रदान किया जाए। सुप्रीम कोर्ट इस समय समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के मुद्दे पर सुनवाई कर रहा है।
LGBTQ पैरंट्स ने चीफ जस्टिस से मांगा विवाह के समानता का अधिकार
- क़ानून
- |
- 29 Mar, 2025
स्वीकार- द रेनबो पैरेंट्स ने अपने पत्र में लिखा कि “हम अपने बच्चों और दामादों को अपने देश में विशेष विवाह अधिनियम के तहत अपने रिश्ते के लिए अंतिम कानूनी स्वीकृति प्राप्त करने की मांग रखते हैं।
