प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के निधन को बड़ी क्षति बताते हुए कहा है कि जेटली का जाना बेहद दुखद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जेटली बड़ी राजनीतिक हस्ती, बुद्धिजीवी और क़ानून के ज्ञाता थे। मोदी ने जेटली की पत्नी और बेटे से बात कर उन्हें सांत्वना दी।
जेटली को प्रधानमंत्री मोदी के क़रीबी लोगों में गिना जाता था। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री जेटली काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और एम्स में भर्ती थे। उन्होंने शनिवार सुबह एम्स में अंतिम सांस ली। हाल के दिनों में यह बीजेपी के दूसरे वरिष्ठ नेता का निधन हुआ है। 6 अगस्त को ही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया था।
जेटली के निधन से मैंने अपना क़ीमती दोस्त खो दिया: मोदी
- श्रद्धांजलि
- |
- |
- 24 Aug, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के निधन को बड़ी क्षति बताते हुए कहा है कि जेटली का जाना बेहद दुखद है।
