पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली स्थित निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जेटली के पार्थिव शरीर को उनके बेटे रोहन ने मुखाग्नि दी। इससे पहले जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में रखा गया था, जहाँ लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीजेपी मुख्यालय से जेटली के पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट लाया गया था।