92 साल पहले 28 सितंबर 1929 का दिन इंदौर के लिए सामान्य सा दिन था। उस दिन ना आसमान रोशनी से भर उठा, ना ही बादलों से फूलों की बरसात हुई, तालाब और कुओं का पानी भी शहद की तरह मीठा नहीं हुआ। यानी कोई चमत्कार नहीं हुआ। हुआ तो बस ये कि रंगमंच के कलाकार और गायक पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर एक बेटी पैदा हुई, लता मंगेशकर। आगे चल कर पता चला कि यही तो चमत्कार था।