कभी उनसे लखनऊ के टुंडे कबाब पर बात हो रही थी। उन्होंने हँसी-हँसी में कहा कि आपको इससे बेहतर कबाब मिल जाएंगे, लेकिन टुंडे कबाब नहीं मिलेगा।