जाने-माने फ़िल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का बुधवार को निधन हो गया। वह 83 साल के थे। इंदौर में उन्होंने सुबह सवा आठ बजे आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।
सदैव धवल वस्त्र पहनने वाले चौकसे इंदौर के निवासी थे। यहीं अपना पत्रकारिता का जीवन उन्होंने आरंभ किया। फ़िल्मों की समीक्षा से लेकर बॉलीवुड के क़िस्से-कहानियों को लिखकर वे ऐसे ख्यात हुए कि रोज छपने वाले कॉलम के लिये पाठक बेसब्र रहने लगे।
अभी 4 दिन पहले ही उन्होंने दैनिक भास्कर समाचार में अपने लोकप्रिय कॉलम 'पर्दे के पीछे' की अंतिम किस्त लिखी थी।
जानकारी के मुताबिक, शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जय प्रकाश चौकसे के छोटे बेटे आदित्य मुंबई में रहते हैं।
जय प्रकाश चौकसे के कपूर खानदान और सलीम खान के परिवार से बहुत क़रीबी संबंध थे।
जयप्रकाश चौकसे ने फिल्म निर्माण से लेकर फिल्म रियलिटी शो के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग का काम भी किया था। वे फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से भी जुड़े रहे। मगर उनकी असली पहचान फिल्म पत्रकार के रूप में ही रही। चौकसे ने सलमान खान अभिनीत बॉडीगार्ड फिल्म की कहानी भी लिखी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी।
अपनी राय बतायें