बीते साल फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की क्रूज़ ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी को लेकर देशभर में काफी शोर हुआ था। इस मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एसआईटी ने कहा है कि आर्यन खान किसी भी साजिश का हिस्सा नहीं हैं। एसआईटी ने कहा है कि इस बात के कोई सुबूत नहीं मिले हैं कि आर्यन ड्रग्स की किसी साजिश या इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफ़िकिंग सिंडिकेट का हिस्सा हैं।