बीते साल फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की क्रूज़ ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी को लेकर देशभर में काफी शोर हुआ था। इस मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एसआईटी ने कहा है कि आर्यन खान किसी भी साजिश का हिस्सा नहीं हैं। एसआईटी ने कहा है कि इस बात के कोई सुबूत नहीं मिले हैं कि आर्यन ड्रग्स की किसी साजिश या इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफ़िकिंग सिंडिकेट का हिस्सा हैं।
क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान के खिलाफ कोई सुबूत नहीं- एसआईटी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 2 Mar, 2022
एसआईटी की जांच के बाद यह सवाल खड़ा होता है कि क्या क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने की साजिश रची गई थी?

एसआईटी ने यह भी कहा है कि कार्डेलिया क्रूज पर छापेमारी को लेकर काफी अनियमितताएं मिली हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एनसीबी की मुंबई इकाई ने जिस तरह के आरोप लगाए थे उसके उलट जांच में पता चला है कि आर्यन खान के पास कभी भी ड्रग्स नहीं रही और इसलिए उनके फोन और प्राइवेट चैट्स को चेक करने की कोई जरूरत नहीं थी। इन चैट्स से पता नहीं चलता कि आर्यन किसी इंटरनेशनल सिंडिकेट का हिस्सा हैं।